परिसंपत्तियों पर ‘हरदा’ की आपत्ति, ‘कांग्रेस उत्तराखंड के हितों को बचाने के लिए करेगी कमेटी का गठन’

देहरादून: देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता की।
आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री @harishrawatcmuk पीसीसी अध्यक्ष @UKGaneshGodiyal एवं नेता प्रतिपक्ष @incpritamsingh ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही परिसंपत्तियों के बंटवारे के मामले को लेकर भी सरकार को आड़े हाथ लिया। मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस द्वारा इस मामले को लेकर सड़क से सदन में विरोध किया जाएगा। इतना ही नहीं हरीश रावत ने धामी सरकार पर राज्य की परिसंपत्ति बंटवारे के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के सामने आत्मसमर्पण करने का आरोप लगाया।
‘कांग्रेस उत्तराखंड के हितों को बचाने के लिए करेगी कमेटी का गठन’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसका विरोध करेगी। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि कांग्रेस इस मामले को लेकर राज्यपाल से भी मुलाकात करेगी और कोर कमेटी की बैठक बुलाकर इस मुद्दे को जोरशोर से उठाते हुए काले दिवस के रूप में मनाएंगी।
रिपोर्ट— अशोक कुमार