Advertisement

Hardoi News: महिलाओं ने देशी शराब की दुकान हटाने को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

Hardoi News

Hardoi News

Share
Advertisement

Hardoi News: हरदोई के संडीला बेगमगंज स्थित देशी शराब की दुकान ग्रामीण वासियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। जिसका महिलाओं ने जमकर विरोध किया, शराबियों की  आये दिन शराब पीकर मारपीट की घटनाएं सामने आती हैं। शराबी खुले में पेंट उतार कर पेशाब करते हैं जिससे महिलाओं को शर्मिंदगी से आने-जाने में परेशानी होती हैं।

Advertisement

संडीला बेगमगंज गांव को जाने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित शराब की दुकान पर पहुंची ग्रामीण महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि शराबी आये दिन शराब पीकर मारपीट, गाली-गलौज करते हैं। साथ ही पेंट उतार कर पेशाब तक खुलेआम करते हैं, जिससे निकलने वाली महिलाओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि मेरे दरवाजे के आस-पास शराबी खुलेआम दारू पीते हैं, डिब्बे फेक देते है और शौच क्रिया भी करते हैं। जब मना करते है तो शराबी गाली-गलौज करने लगते हैं।

गांवों में शराब ठेकों को लाइसेंस दिए जा रहे हैं

हमारी समस्याओं की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है, जो आगे चलकर हम सभी ग्रामीणों के लिए बड़ी मुसीबत बनेगी। ये शराबी किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार हाईवे से शराब ठेके को कुछ समय पूर्व हटाया गया था, मगर इस बार विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है और रोड के किनारे व गांवों में शराब ठेकों को लाइसेंस दे रहे हैं।

ऐसे ही एक देशी शराब की दुकान को शराब बेचने की अनुमति दी गयी है, जो हमारे गांव से सटा हुआ है और गांव के मुख्य रास्ता पर भी है। अगर सरकार का ध्यान नहीं जाता है तो मजबूरन हमें सरकार के खिलाफ जाना पड़ेगा और अपनी ताकत चुनाव के वक्त दिखानी पड़ेगी। इसलिए सरकार व प्रशासन से नम्र निवेदन है कि हमारी समस्याओं का निवारण करें और इस शराब के ठेके को हमारे गांव से दूर हटाया जाये, जहां स्कूल, मंदिर न हों। साथ ही इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिये कि ग्रामीण बच्चों, महिलाओं और बेटियों को इन शराब के ठेके पर आने वाले शराबियों का सामना न करना पड़े। जिससे युवतियों, बच्चों और महिलाओं पर शराब के दुष्प्रभाव से होने वाली घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें : Bihar News: काली पूजा विसर्जन जुलूस ने लिया हंगामे का रूप, तीन लोग हुए घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *