Cricket News : ICC T-20 रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर बने हार्दिक पांड्या
Hardik Pandya : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं. उन्होंने इस रैंकिंग में दो पायदान की छलांग लगाते हुए यह खिताब हासिल किया है. हार्दिक ने टी-20 वर्ल्डकप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. इसी की बदौलत उनक रैंकिंग में उछाल आया है. बता दें कि हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद नबी और वानेंदु हसारंगा को पछाड़ कर यह पोजिशन हासिल की है.
आईसीसी ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की है. बता दें कि हार्दिक ने टी-20 विश्वकप के दौरान आठ मैचों में 144 रन बनाए इस दौरान उनका औसत 48 और स्ट्राइक रेट 150 से अधिक का रहा. वहीं उन्होंने गेंदबाजी में आठ मैचों में कुल 11 विकेट भी झटके. हार्दिक फाइनल में अपने बॉलिंग स्पेल में छा गए. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस मैच में खतरा बने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को भी आउट किया.
वहीं बात आईपीएल 2024 की करें तो यह हार्दिक के लिए कुछ खास नहीं गया था. वो मुंबई इंडियन्स के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में टीम प्ले ऑफ तक भी न पहुंच सकी. इस दौरान उनकी खूब आलोचना भी हुई. हूटिंग की गई. लेकिन अब हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन से सबको जवाब दिया है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक जल्द ही टी-20 में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में नजर आ सकते हैं. रोहित शर्मा के सन्यास के बाद ऐसी अटकलों ने जोर पकड़ा है.
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 : इस तारीख को भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम होंगी आमने-सामने
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप