‘मेरे सर्वस्व को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरे योद्धा,’ भाई के जन्मदिन पर रिया चक्रवर्ती का भावुक पोस्ट
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दौरान कई दिनों तक सुर्खियों में रहीं। उसके बाद एक बार फिर से अपनी नई फिल्म ‘चेहरे’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच रिया ने अपने भाई के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हे जन्मदिन की बधाई दी है।
25 साल के हुए शौविक
आज यानि 29 अगस्त को शौविक पूरे 25 साल के हो चुके हैं। रिया ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई के साथ झूले पर बैठे हुए एक बूमरैंग भी शेयर किया, साथ ही लिखा, “मेरे सर्वस्व को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरे योद्धा। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ।”
इसके अलावा उनकी शेयर की हुई दूसरी फोटो में, भाई शौविक रिया का हाथ चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर पर उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा, “मेरे शौविक।”
ड्रग केस में कई दिनों तक हिरासत में रहे थे शौविक
सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड के तार ड्रग डीलिंग से जुड़े होने की ख़बर सामने आई थी। उसके बाद से ही रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती विवादों में घिरे हुए हैं। ड्रग केस में नाम आने के बाद जांच के लिए पुलिस ने कई दिनों तक शौविक को हिरासत में रखा था, जो अब बाहर आ चुके हैं। जांच में सामने आया था कि वो कई ड्रग सप्लायर्स के संपर्क में थे और सुशांत को ड्रग प्रोवाइड कराते थे।
ऐवरेज़ रही फिल्म
हाल ही में रिलीज फिल्म चेहरे की वजह से रिया सुर्खियों में रहीं क्योंकि सुशांत की मौत के बाद से पहली बार किसी फिल्म में नजर आई हैं। 27 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनु कपूर की दमदार अदाकारी दिखने को मिली। फिल्म में दिग्गज कलाकारों के होते हुए भी एक्सपर्ट्स ने फिल्म का डायरेक्शन अच्छा न होने के कारण फिल्म को 2-3 स्टार ही दिए हैं। खबर है कि रिया को और भी कई फिल्मों के ऑफर मिले हैं, हालांकि उन्होंने इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।