OMG 2 में अक्षय कुमार ने गाया गदर का ये गाना, तारा सिंह ने अब इस तरह दिया रिएक्शन

OMG 2 में अक्षय कुमार ने गाया गदर का गाना
OMG 2: अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ओह माय गॉड 2 में सनी देओल की ‘गदर 2’ का गाना गाया है. जिस पर अब सनी देओल का रिएक्शन सामने आया है।
अक्षय कुमार की ओएमजी और सनी देओल की ‘गदर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार टक्कर हुई है। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं और दोनों ही फिल्मों को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। अक्षय कुमार अपनी फिल्म ओएमजी 2 में शिव के दूत के किरदार में नजर आए हैं। उन्होंने फिल्म में सनी देओल की गदर का गाना गाया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अब इस सीन पर सनी देओल ने रिएक्ट किया है।
सनी देओल इस समय ‘गदर 2’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में ‘गदर 2’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। जहां सनी देओल से पूछा गया कि क्या उन्होंने अक्षय कुमार को फिल्म में उनका गाना गाते हुए देखा?
अक्षय कुमार ने गुनगुनाया गदर 2 का गाना
अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म OMG 2 में सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को प्रमोट करते हुए नजर आए। फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ में एक सीन है, जहां शिव के दूत बनकर अपने भक्त कांति शरण मुद्गल की मदद करने आए अक्षय कुमार उनके घर के नीचे पेड़ की छांव में बैठकर सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ का गाना ‘ओ घर आजा परदेसी’ गुनगुना रहे हैं। अक्षय कुमार ने फिल्म OMG 2 में सनी देओल की फिल्म के गाने की 1 या 2 लाइन नहीं, बल्कि लगभग पूरा गाना गुनगुनाया। ये देखकर फैंस भी खुश हुए और थिएटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
सनी देओल ने ऐसे किया रिएक्ट
सनी देओल ने जवाब में कहा – मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है तो मुझे कोई आइडिया नहीं है। सनी ने आगे कहा – मैंने अभी तक गदर भी ढंग से नहीं देखी है।
ओएमजी 2 की बात करें तो इस फिल्म में यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आए हैं। दोनों ने ही कमाल की एक्टिंग की है और फैंस को अपना दीवाना बना लिया है। वहीं अक्षय कुमार के किरदार की बात करें तो उन्होंने शिव के दूत का किरदार निभाया है। ये परेश रावल और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी का सीक्वल है जो 2012 में आई थी। ओएमजी 2 के कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
ये भी पढ़ें: Gadar 2 की सक्सेस पार्टी में तारा सिंह ने अपनी सकीना के साथ दिए पोज, पैपराजी के सामने नाचते हुए आए नजर आए सनी देओल