Hanuman Flag Row: हुनमान ध्वज फहराने को लेकर बड़ा बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जानें पूरा मामला
Hanuman Flag Row
कर्नाटक में स्थित मांड्या जिले के केरागोडु में हनुमान जी(Hanuman Flag Row) का झंडा फहराने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस घटना पर राजनीतिक घमासान देखा जा रहा है. बीजेपी और जेडीएस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मांड्या में हनुमान ध्वज के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
हुनमान ध्वज निकालकर तालिबान ध्वज लगाना चाहती है कांग्रेस
सोमवार को समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ”आज कांग्रेस हनुमान ध्वज निकालकर तालिबान ध्वज लगाना चाहती थी.” यह पूछे जाने कि क्या वह हनुमान ध्वज लगाकर जाएंगे, उन्होंने कहा, ”हां, हनुमान ध्वज लगाएंगे. तालिबान का झंडा लगाने का जमाना चला गया.”वहीं, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, ”यह कर्नाटक में कांग्रेस के पतन की शुरुआत है. वे अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं.”
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
रविवार 28 जनवरी को पुलिस ने इस मामले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। वहीं, सोमवार को भी मार्च के मांड्या पहुंचने पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया था। आपको बता दें कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और अन्य कांग्रेस नेताओं की तस्वीर वाले एक पोस्टर को निशाना बनाने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़े:IND Vs ENG: KL राहुल और रवींद्र जडेजा टीम से हुए बाहर, आखिरकार सरफराज खान को मिला मौका
सीएम ने दिया बयान
अब इस मामले में कर्नाटक सीएम सिद्धरमैया ने विपक्षी बीजेपी और जेडीएस पर आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए झंडा हटाने के मुद्दे पर लोगों को भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। सीएम ने कहा कि अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा क्योंकि अनुमति केवल राष्ट्रीय और कन्नड़ ध्वज फहराने के लिए ली गई थी. बीजेपी के ओर से लगाए गए आरोप पर पलटवार करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि वह एक ऐसे हिंदू हैं जो सभी धर्मों के लोगों से प्यार करते हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप