Delhi: हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Haldwani violence mastermind Abdul Malik arrested by delhi police
Delhi: उत्तराखंड में UCC लागू होने के बाद अगले दिन हिंसा हुआ थी। जिसमें आम लोग के साथ पलिस बल भी घायल हुई थी। बता दें, इस हिंसा के मास्टारमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली पुलिस बहुत ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। हल्द्वानी पुलिस के मुताबिक, ये गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है। मलिक का बगीचा अब्दुल मलिक का ही था, जहां अवैध निर्माण हटाने के Delhi लिए प्रशासन गया था। इसके बाद हिंसा हुई थी।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/lifestyle/side-effects-of-sugar-news-in-hindi/
जमीनों पर गैरकानूनी कब्जे करने का आरोप
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी में हुई हिंसा में कुल 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए। वहीं पुलिस हिंसा के मास्टरमाइंड्स में से एक अब्दुल मलिक की पहले से ही तलाश में थी। अब्दुल मलिक पर आरोप हैं कि उसने गैरकानूनी ढंग से जमीनों पर कब्जा कर उन्हें नाजायज ढंग से बेचा था।
जानें क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि बनभूलपुरा में 8 फरवरी को मदरसे पर कार्रवाई के बाद हिंसा भड़क गई थी। और स्थानीय लोगों ने उस दिन नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके, जिससे कई कर्मियों को पुलिस थाने में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। साथ ही भीड़ ने इसके बाद पुलिस थाने में आग लगा दी। वहीं पुलिस के मुताबिक, हिंसा में 6 दंगाई मारे गए और पुलिसकर्मियों व मीडियाकर्मियों सहित 100 से अधिक लोग घायल हो गए। जिसके बाद बनभूलपुरा हिंसा के कारण कर्फ्यू भी लगा था।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर