Hair Care: दो मुंहे बालों से हो गए हैं परेशान? तो अपनाएं ये आसान से तरीके
Hair Care: बढ़ते प्रदूषण और भागदौड़ भरे लाइफस्टाइल के कारण सेहत ही नहीं बल्कि इसका असर हमारे त्वचा और बालों पर भी पड़ता है. बालों के ठीक प्रकार से देखभाल न पाने के कारण बालों से जुड़ी कई समस्याओं के होने का खतरा होता है. बालों को हेल्दी बनाएं रखने के लिए इसकी सही देखभाल करना बेहद आवश्यक है, लेकिन कई बार बालों की ठीक प्रकार से देखभाल के बावजूद भी बाल बेजान और रूखे होने लगते हैं. जिसका मुख्य कारण बालों का दो मुंहा होना होता है. वहीं बालों के दो मुंहे होने के कारण बालों की ग्रोथ रुक जाती है. कुछ लोग इन्हें ट्रिम कर देते हैं. लेकिन क्या है आप जानते हैं बालों को ट्रिम करना ही इसका एक मात्र सामाधान नहीं है बल्कि आप घर में मौजूद चीजों के इस्तेमाल से भी छुटकारा पा सकती हैं.
एलोवेरा
दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती है. एलोवेरा में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. इसलिए यह बालों को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. जिससे बालों को रूखा और बेजान होने से बचाया जा सकता है. एलोवेरा जेल को आप रात को आप रात को सोने से पहले बालों पर लगा सकते हैं.
कोकोनट ऑयल
बालों की देखभाल के लिए आप नारियल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती है. नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट के साथ कई अन्य प्राकृतिक गुण भी पाए जाते हैं. जो बालों को मॉइस्चराइज करने करने का काम करता है. ऐसे में आप नारियल तेल से बालों को मसाज कर सकती हैं.
केले का मास्क
जिन लोगों के बाल ज्यादा फ्रीजी या ड्राई हैं तो वे लोग केले का मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. केले का मास्क लगाने से आप रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पा सकती है.
प्याज का तेल
प्याज का तेल भी दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने में मदद करता है. इससे बालों में मॉइश्चर बना रहता है. प्याज का तेल लगाने से ड्राई और फ्रिजी बालों की समस्या से आप छुटकारा पा सकते हैं. इसे आप घर पर भी तैयार कर सकते हैं. प्याज का तेल बनाने के लिए प्याज को सरसों या नारियल तेल में पका लें और फिर इसके बाद इसे बालों पर लगाएं.
ये भी पढ़ें- Skin Care Tips: मानसून के दौरान क्यों होते हैं पिंपल्स? इससे बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप