Gwalior News’प्रायश्चित’ करने के लिए अस्पताल में लगाई झाड़ू, परिसर के टॉयलट को भी किया साफ
Gwalior News
मध्य प्रदेश(Gwalior News) के ऊर्जा मंत्री अपने प्रद्युम्न सिंह तोमर काफी चर्चाओं में शुमार रहते है। वजह उनकी अलग कार्यशैली। मध्य प्रदेश में अभी हाल ही में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हुई है। सभी पार्टियों की मतदान के परिणाम पर ही निगाहें टिकी हुई है। लेकिन सोमवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का पुराना रूप दिखाई दिया है। जिसकी चर्चा एक बार फिर होने लगी है।
अस्पताल में लगाया झाड़ू
बता दें कि सोमवार को ऊर्जा मंत्री ग्वालियर में स्थित हजीरा सिविल अस्पताल में पहुंचे जहां उन्होने अस्पताल में पहुंचते ही झाड़ू लगाते हुए लोगों को स्वच्छता अभियान के बारे में जाग्रुकता फैलाने का कार्य किया। बता दें कि मंत्री जी सिर्फ यही नहीं रुके सरकारी अस्पताल परिसर में पहले झाड़ू लगाईं और फिर पेशाब घर और टॉयलेट के पॉट साफ़ किए। इसपर उनसे जब सवाल किया गया कि आखिर उन्होनें ऐसा क्यूं किया जिसपर उन्होनें कहा कि अनजानी गलतियों से प्रायश्चित करने के लिए कर रहे हैं।
प्रायश्चित करने के लिए लगाया झाड़ू
दरअसल मंत्री जी की पत्नी की तबियत देर रात खराब हो गई थी। जिसकी जांच करवाने वह सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे। यहां डॉक्टरों द्वारा उनकी पत्नी को एडमिट करवाने की सलाह दी गई। जिसके बाद वह अस्पताल में ही रुक गए। लेकिन जैसे ही सुबह हुई उसी वक्त मंत्री जी ने हाथों में झाड़ू लेते हुए पूरे परिसर की सफाई शुरू कर दी। इसके बाद हैंड्स गल्बस मंगवा कर शौचालय की भी साफ-साफाई करना खुद से शुरु कर दिया था।
अगला जन्म सुधारने का लिया प्रण
उन्होनें बताया कि रातभर पत्नी के पास रुकने के बाद मनन- चिंतन किया सोचा कि 57 साल की उम्र हो गई है. इस उम्र में इस सेवक से कई अच्छे काम भी हुए हैं, लेकिन जाने-अनजाने में कई गलतियां भी हुईं होंगी. लिहाजा, मुझे लगा कि उन कमियों के लिए सिर्फ मुख से क्षमा करने से ही क्षमा नहीं मिलती है. कोई न कोई सज़ा जरूर मिलती है। अपने अगले जन्म को सुधारने के लिए मंत्री जी ने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि इस जन्म को ठीक करने के साथ-साथ अगले जन्म को ठीक करने के लिए भी मुझे कुछ अच्छे कर्म करने चाहिए।
साफ-सफाई का किया तय
मंत्री जी ने अपनी बात में आगे कहा कि ग्वालियर का यह अस्पताल जो एक मानव सेवा का एक मंदिर भी है. यहां भगवान भी आते हैं और भगवान वहीं वास करते हैं, जहां साफ-सफाई होती है. माता लक्ष्मी भी सफाई में ही वास करती है. इसलिए हमने सफाई करने का तय किया है।
यह भी पढ़े: Kia Sonet facelift लो जी इंतजार हुआ खत्म, दिसंबर में आ रही नई SUV, दमदार सेफ्टी फीचर्स, कीमत काफी कम!
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar