Bageshwar Dham: बाबा करेंगे कांग्रेस के लिए 121 किमी की पैदल यात्रा, जानिए खबर में कितनी सच्चाई

पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri), ये नाम बीते कई दिनों से काफी चर्चा में हैं। पहले तो दिव्य शक्तियों की प्रमाणिकता को लेकर, उसके बाद बाबा के भाई शालिग्राम की शर्मनाक हरकत को लेकर बाबा सुर्खियों में बने रहे। बागेश्वर धाम सरकार मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। बाबा के दरबार में श्रद्धालु अपने दुखों की अर्जी लेकर पहुंचते हैं। यहां सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का भी आना लगा रहता है। सोशल मीडिया किसी भी खबर को तेजी से फैलाने का एक अच्छा माध्यम है, लेकिन कई बार गलत खबरों को फैलाकर लोगों को दिग्भ्रमित भी किया जाता है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर एक और खबर तेजी से वायरल हो रही है, वो ये कि धीरेंद्र शास्त्री कांग्रेस (Congress) के समर्थन में 121 किलोमिटर की पैदल यात्रा करेंगे। इसकी एक न्यूज रिपोर्ट की कटिंग का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खबर में क्या लिखा है
दरअसल, मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है, जिसको लेकर ये खबर फैलाई जा रही है कि मध्यप्रदेश में बाबा कांग्रेस के लिए पैदल यात्रा करेंगे। इस न्यूज रिपोर्ट की हेडलाइन में लिखा है कि ‘कांग्रेस के समर्थन में धीरेंद्र शास्त्री मध्यप्रदेश में करेंगे 121 किमी की पैदल यात्रा। कई दिनों से प्रयासरत थे कमलनाथ (Kamalnath), मुलाकात भी की थी।’
इसी खबर में आगे लिखा है ‘मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बाबा धीरेंद्र शास्त्री भी अहम भूमिका निभाएंगे। हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की लगभग आधे घंटे बंद कमरे में चर्चा हुई थी। धीरेंद्र शास्त्री 121 किमी की पैदल यात्रा पर निकलेंगे। वे लोगों को आपस में जुड़ने का संदेश भी देंगे। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पिछले दिनों बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कर समर्थन के बारे में चर्चा की थी।’
खबर में सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर भी कहा गया है। इसमें लिखा है ‘इसकी भनक लगते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश भाजपाध्यक्ष वीडी शर्मा भी बागेश्वर धाम पहुंचे थे, लेकिन धीरेंद्र शास्त्री कांग्रेस को आश्वस्त कर चुके हैं।’
बागेश्वर धाम सरकार ने बताया गलत
इस वायरल खबर को कांग्रेस के स्थानिय नेता भी सच मान बैठे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं ने इस खबर की बिना जांच पड़ताल किए इसे सोशल मीडिया पर डालना शुरू कर दिया। अगर बात की जाए इस खबर की प्रमाणिकता की तो ये खबर एकदम बेबुनियाद है। बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारीक ट्विटर हैंडल से इस वायरल खबर को गलत और भ्रामक बताया गया है। ट्वीट में लिखा है कि यह खबर पूर्णतः ग़लत और भ्रामक है… पूज्य गुरुदेव बागेश्वर धाम सरकार ना किसी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में हैं और ना रहेंगे.. गुरुदेव भगवान की सिर्फ एक ही पार्टी है “हनुमान जी की पार्टी” जिसका झंडा है “भगवा ध्वज”….ये ख़बर बागेश्वर धाम को बदनाम करने की साजिश है।’
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता कमलनाथ 13 फरवरी को (kamalnath) छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के दरबार पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ को कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया था। लेकिन कांग्रेस के समर्थन 121 किमी पैदल यात्रा करने वाली बात एकदम बेबुनियाद है।
ये भी पढ़ें: बाबा धीरेंद्र शास्त्री का भाई गिरफ्तार, कोर्ट ने दी जमानत, क्या है पूरा मामला?