टिहरी में गुलदार की दहशत: आंगन में खेल रहा था तीन साल का मासूम बच्चा, गुलदार ने बनाया निवाला

उत्तराखंड के टिहरी ज़िले में गुलदार की दहशत बनी हुई है। बता दें कि भरपूरिया गांव में गुलदार ने तीन साल के बच्चे को अपना निवाला बनाया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के पकड़े जाने की मांग की है।
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि बीते शनिवार शाम (26 अगस्त) को लगभग 7:30 बजे के आस-पास तीन साल का मासूम बच्चा अपनी मां के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। शाम का अंधेरा देख मां अंदर लाइट खोलने के लिए गई, कि तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने मासूम बच्चे को घर के आंगन से उठाकर खेतों की ओर ले गया। बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर मां और पड़ोस के लोग बाहर आए, तो उन्हें कहीं भी बच्चा नहीं दिखा। काफी खोजबीन करने के बाद परिजन एंव ग्रामीणों को बच्चा घर से 50 मीटर की दूरी पर घयाल अवस्था में मिला। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वन रेंज अधिकारी मुकेश डिमरी, थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि शाम 7.30 बजे भरपूरिया गांव से गुलदार के हमले की सूचना मिली थी। टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो रही थी कि परिजन घायल अवस्था में बच्चे को उपचार के लिए लंबगांव अस्पताल ले आये। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की गर्दन पर कई घाव थे। सभी ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मार गिराने की मांग की है, साथ ही वन विभाग की टीम को गांव में गश्त बढ़ाने को भी कहा है।
ये भी पढ़ें: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत