Gujarat: प्रदेश में घटते कोरोना संक्रमण से पाबंदियों में ढील, शत-प्रतिशत क्षमता के साथ ऑफलाइन कक्षाएं शुरू

gujarat government
नई दिल्लीः देशभर में जानलेवा कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। इस बीच एक बार फिर देश में कोविड के मामलों में कमी जा रही है। वहीं देश के कई राज्यों में घटते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों को खोल दिया गया है। हालांकि कोरोना का संकट पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है लेकिन कोरोना के सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
वहीं अगर गुजरात की बात करें तो राज्य में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए गुजरात सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेज खोलने का फैसला किया था। इतना ही नहीं, गुजरात सरकार (gujarat government) ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए 10 हजार विजिटिंग टीचर्स की नियुक्ति का फैसला किया है।
आपको बता दें कि गुजरात सरकार (gujarat government) द्वारा यह नियुक्ति सरकारी और अनुदान प्राप्त- दोनों तरह के प्राथमिक विद्यालयों के लिए होगी। जबकि प्रदेश (gujarat) में कल से शत-प्रतिशत क्षमता के साथ ऑफ-लाइन कक्षाएं (off-line classes) शुरू हो रही हैं। इसके साथ ही रिक्त पदों (vacancies) पर भर्ती के लिए साढ़े 10 करोड़ रुपये अवंटित किये गए हैं।
दरअसल प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी थी। इसीलिए गुजरात सरकार (gujarat government) ने विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए 10 हजार विजिटिंग टीचर्स की नियुक्ति का फैसला किया है। वहीं राज्य सरकार ने शिक्षा सत्र- 2015-16 में विजिटिंग टीचर्स स्कीम शुरू की थी ताकि शिक्षकों के रिक्त पदों और लंबी छुट्टी पर गए शिक्षकों के कारण प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित न हो।