
प्रतिभाशाली छात्रों को कक्षा 6 से 12 तक की श्रेष्ठ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए सामाजिक भागीदारी के साथ उच्चस्तरीय सुविधा युक्त 400 ज्ञानसेतु डे स्कूलों के लिए कुल 64 करोड़ रुपए का प्रावधान दिया गया। राज्य के युवा उच्च शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ सकें इसके लिए 33000 से अधिक युवाओं को ‘मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना’ के तहत उच्च शिक्षा के लिए सहायता प्रदान की गई।
भारी बहुमत पाने के बाद दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल ने राज्य में गंगा बहा दी है। भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बने दो साल पूरे हो गए हैं। राज्य इस बीच लगातार विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने इन दो वर्षों के सफल कार्यकाल के दौरान ऐसे कई अहम फैसले लिए हैं, जो जनकल्याण और लोकहित से संबंधित हैं।
भूपेंद्र पटेल के अनेक फैसले
राज्य में बेहतर सुशासन के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अनेक फैसले लिए। सीएम ने जस्टिस झवेरी आयोग की सिफारिशों को राज्य में लागू किया गया। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने के लिए अध्यक्ष, महापौर और सरपंच पर 27 फीसदी आरक्षण मिलेगा। इसके अलावा ‘मेरी माटी मेरा देश’ के राज्य व्यापी अभियान में 15,136 शिला फलकम की स्थापना, 15,58,166 नागरिकों ने सेल्फी अपलोड की, 21,28,105 नागरिकों ने पंच प्रण प्रतिज्ञा ली, वसुधा वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत 16,336 अमृत वाटिका का निर्माण, 12,28,025 पौधों का रोपण, वीर वंदना के अंतर्गत 29,925 वीरों व वीरांगनाओं तथा उनके परिवारों का सम्मान किया गया और 21,01,085 नागरिक ध्वज वंदन कार्यक्रम में शामिल हुए।
कोडिंग और AI-ML पर दिया गया जोर
राज्य में 46,600 से अधिक गणमान्य लोगों ने 27 जिलों के 27,368 प्राथमिक स्कूलों का दौरा किया। 9 लाख 77 बच्चों का आंगनबाड़ी में प्रवेश, कक्षा 1 में 2.30 लाख बच्चों ने लिया दाखिला। राज्य परिवहन (एसटी) की बसों में सफर करने वाले छात्रों-यात्रियों के लिए ऑनलाइन पास की सुविधा। ‘एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज स्टेटिस्टिक्स-2023’ के अनुसार रोजगार के इच्छुक युवाओं को रोजगार प्रदान करने के मामले में गुजरात देश भर में प्रथम स्थान पर है।
यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/national/look-out-circular-will-be-ready-nia-released-list-of-19-khalistani-supporters/