Gujarat Election Results: गुजरात के शुरुआती रुझान में भाजपा 115 सीटों पर आगे, कांग्रेस पिछड़ी

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। वहीं 2017 के मुकाबले इस बार दोनों ही चरणों में कम मतदान हुआ। पहले चरण में 60.20 लोगों ने वोट डाला था, जबकि पांच दिसंबर को हुए दूसरे चरण में 64.39 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। फिलहाल गुजरात के शुरुआती रुझानों में भाजपा ने बहुमत हासिल कर लिया है। इसी के साथ भाजपा 100 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। हालांकि ये अभी शुरुआती रुझान हैं। वहीं कांग्रेस को 30 से ज्यादा सीटों पर बढ़त है। लेकिन आम आदमी पार्टी का अभी तक खाता नहीं खुला है। जामनगर में बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है।
शुरुआती रुझान में भाजपा आगे
शुरुआती रुझान में भाजपा 115 सीटों पर आगे चल रही है यानी बहुमत को प्राप्त कर लिया है। जबकि कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं AAP तीन सीटों पर आगे चल रही है। इसी के साथ गुजरात में क्रिकेटर रविंदर जडेजा की पत्नी और बीजेपी की उम्मीदवार रिवाबा जडेजा अपनी सीट जामनगर पर आगे चल रही हैं।