Gujarat Chunav 1st Phase Voting: गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान जारी, 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
गुजरात में आज पहले चरण का मतदान जारी है। वहीं आज गुजरात विधानसभा के पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों के लिए कुल 2,39,76,670 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। बता दें ये सभी सीटें राज्य की 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। इसके साथ ही पहले चरण की वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग की ओर से तैयारी भी पूरी कर ली गई है। वहीं वोटिंग के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय के मुताबिक, गुजरात में 14,382 मतदान केंद्रों पर आज सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम पांच बजे तक मतदान जारी रहेगा।
#GujaratAssemblyPolls | BJP's Rivaba Jadeja casts her vote in Rajkot. She is contesting from Jamnagar North. pic.twitter.com/4tynZjYnwe
— ANI (@ANI) December 1, 2022
बीजेपी की रिवाबा जडेजा ने डाला वोट
बता दें इस गुजरात विधानसभा चुनाव में सुरेन्द्र नगर जिले में पांच विधानसभा सीटें हैं। 2017 विधानसभा चुनाव में एक सीट पर सत्ताधारी भाजपा को जीत मिली थी। वहीं, मुख्य विपक्षी कांग्रेस चार सीट पर विजयी हुई थी। हालांकि इस बार जामनगर उत्तर से रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भाजपा कि ओर से टिकट मिला है। इसी के साथ उन्होंने आज सुबह ही अपने मत का प्रयोग कर लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने को कहा है।