GT vs KKR का महामुकाबला आज, जानें क्या है पिच रिपोर्ट Live

गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आज आईपीएल का 13वां मैच खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। गुजरात की कप्तानी हार्दिक पांडया तो वही केकेआर की कमान नितीश राणा संभालेंगे।
कोलकाता नाईट राइडर्स ने अब तक कुल 2 मैच खेले है, जिसमें उसे 1 मैच में जीत और एक में हार झेलनी पड़ी है। नीतीश राणा की कप्तानी में केकेआर टीम को आरसीबी के विरुध्द 81 रन के बड़े अंतर से जीत मिली थी। वहीं, गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ टुर्नामेंट में आगाज किया और पहले ही मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया था, और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से शानदार जीत मिली थी।
गुजरात टाइटंस इस वक्त अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है, जबकि केकेआर टीम छठे नंबर पर मौजूद है। ऐसे में रविवार को खेले जाने वाला मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें अपनी जीत को कायम रखना चाहेगी।
क्या है पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो इस मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। इसका नज़ारा हमें पहले मैच में भी देखने मिला था। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, सीएसके ने 20 ओवर में 178 रन बनाए थे, जवाब में गुजरात ने लक्ष्य का पिछा करते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया।
इस पिच पर बल्लेबाजो को बड़े- बड़े शार्ट खेलने में काफी दिक्कत होती है, मीडल आर्डर भी सिंगल- डबल के बदौलत ज्यदातर रन पर फोकस करते है। इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम 180 रन तक का लक्ष्य रखती है।
गुजरात संभावित प्लेइंग 11
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.
केकेआर संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, नारायण जगदीशन, मंदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरिन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
सीधा प्रसारण स्टार स्पोटर्स, जीयो सिनेमापर दोपहर 3.30 बजे से लाइव