IND VS NZ TEST SERIES: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, केएल राहुल टीम से हुए बाहर
टेस्ट सीरीज से पहले भारत को झटका
ओपनर केएल राहुल सीरीज से हुए बाहर
कानपुर: टी-20 में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करने के बाद भारत की अब कीवियों के साथ टेस्ट सीरीज खेली जानी है. पहले टेस्ट मैच से पहले भारत के बड़ा झटका लगा है. टीम के ओपनर केएल राहुल चोट के चलते टीम से बाहर हो गए है. राहुल की जगह टीम में सूर्यकुमार यादव को लिया गया है.
BCCI ने दी जानकारी
BCCI ने जानकारी देते हुए कहा कि यह सीरीज काफी अहम है. ऐसे में राहुल का सीरीज से बाहर हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. राहुल की जांघ की मांसपेशियों में खिचांव है. जिसकी वजह से वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए है. केएल राहुल को आराम दिया गया है, जिसके बाद वह एनसीए में तैयारियां करेंगे और अगले महीने शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए फिट होंगे.
पहले टेस्ट मैच के लिए घोषित टीम
अंजिक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा