Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/b4whrpt4mwdy/public_html/wp-content/themes/covernews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

वित्त वर्ष 2023-24 में चौथी बार जीएसटी संग्रह ₹1.60 लाख करोड़ के पार: सरकार

Share

सितंबर में Gross GST Revenue अगस्त के मुक़ाबले 2.2 प्रतिशत बढ़कर 1,62,712 करोड़ रुपये हो गया है। सरकार ने जानकारी देते हुए कहा कि चालू वित्‍त वर्ष में चौथी बार सकल जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर में राजस्व संग्रह 4 महीने तक चलने वाले त्योहारों के महीने के पहले महीने के दौरान हुए संग्रह को दिखाता है। इससे आने वाले महीनों में इतने ही या इससे ज्यादा वृद्धि हो सकती है। डेलॉयट इंडिया में पार्टनर एमएस मणि ने कहा, ‘कुल मिलाकर राजस्व 10 प्रतिशत ज्यादा है, वहीं घरेलू लेन-देन में 14 प्रतिशत वृद्धि के साथ अन्य व्यापर आर्थिक संकेतकों से भी घरेलू उत्पादन व खपत में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं।’

सितंबर 2023 में सीजीएसटी 29,818 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 37,657 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 83,623 करोड़ रुपये है और उपकर 11,613 करोड़ रुपये है। ईवाई में टैक्स पार्टनर सौरभ अग्रवाल ने कहा, ‘घरेलू लेन देन से जीएसटी संग्रह में वृद्धि से संकेत मिलते हैं कि सरकार की मेक इन इंडिया की नीतियां अब असर दिखाने लगी हैं। और कुल मिलाकर अन्य देशों की तुलना में भारत की अर्थव्यवस्था में स्थिर वृद्धि जारी है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *