अमेरिका-चीन में विकास दर धीमी, विश्व अर्थव्यवस्था का लीडर बनकर उभर रहा भारत : सुधांशु त्रिवेदी

New Delhi : राज्यसभा में बीजेपी के सुधांशु त्रिवेदी ने वर्तमान विश्व परिदृश्य में अमेरिका-चीन जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की विकास दर धीमी पड़ने की तरफ ध्यान दिलाते हुए कहा कि पीएम मोदी की विभिन्न नीतियों की वजह से हुए विकास के कारण अब दुनिया की मुख्य एजेंसियां भी कहने लगी हैं कि भारत विश्व अर्थव्यवस्था का लीडर बनकर उभर रहा है।
सुधांशु त्रिवेदी ने क्या कहा?
भारत में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर उच्च सदन में हुई अल्पकालिक चर्चा में हिस्सा लेते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आईएमएफ की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2023 में भारत की विकास दर 6.3 प्रतिशत रही। जबकि, अमेरिका समेत कई विकसित देशों में यह दर 2 प्रतिशत से कम थी।
चुनौतियां बहुत बड़ी हैं
सुधांशु ने कहा कि चुनौतियां कितनी बड़ी हैं, इस बात से समझना चाहिए कि अमेरिका में 2 बड़े बैंक सिग्नेचर बैंक और सिलिकन वैली बैंक डिफाल्टर हो गये। चीन की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी एवर ग्रांड डिफाल्टर हो गयी। उन्होंने कहा कि यह दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की हालत है, किंतु क्या भारत में ऐसा कोई उदाहरण मिला है?
डेरेक ओब्रायन पर साधा निशाना
त्रिवेदी ने कहा कि यह दर्शाता है कि कितनी विपरीत परिस्थितियों में हम कैसे आगे जा रहे हैं। उन्होंने तृणमूल नेता डेरेक ओब्रायन द्वारा केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल का मनरेगा का बकाया धन जारी नहीं करने का आरोप लगाये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें सदन को यह भी बताना चाहिए था कि केंद्र सरकार ने जो जानकारी मांगी थी, उन्हें मुहैया कराने की क्या स्थिति है?
आईएमएफ का किया जिक्र
बीजेपी सदस्य ने कहा कि आईएमएफ ने कहा है कि भारत की अनुमानित विकास दर 11.5 प्रतिशत होगी। चीन की आठ प्रतिशत, अमेरिका की 5.1 प्रतिशत हो सकती है, और ये विश्व अर्थव्यवस्था की अगुवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि हम विश्व अर्थव्यवस्था के लीडर बन उभर कर सामने आते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां यह सोचने की जरूरत है कि यह क्यों हुआ? यह इसलिए हुआ कि पिछले नौ साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व्यवस्थित नीतियां बनायी हैं। उन्होंने इस संदर्भ में जनधन खातों में जमा करायी गयी धनराशि का उल्लेख किया।
यह भी पढ़ें – Whatsapp Update अब होगी यूजर्स की मौज! इंस्टाग्राम का यह फीचर व्हाट्सऐप पर, जल्द होगा रोलआउट