हरियाणा सीएम विंडो पर हुआ शिकायतों का समाधान, किसी को मिला रिफंड तो किसी को पहुंचाया गया घर
हरियाणा: हरियाणा के सीएम विंडो पर मिली एक शिकायत के बाद उसे रिफंड भेजा गया। दरअसल मामला हथीन का है, यहां आरएम कट्टर प्रोसेस सोल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 27 सितंबर को सीएम विंडो पर शिकायत की थी कि 1,62,722 रुपये बिजली कार्यालय हथीन को दो बार जमा कराए थे। उस राशि को नए कनेक्शन के खाते में डाला जाए। लेकिन ऐसा नही हो पाया जिसके बाद संबधित व्यक्ति ने इसकी शिकायत सीएम विंडो पर की थी। सीएमओ द्वारा संज्ञान लेने के बाद डीएचबीवीएन द्वारा अपनी रिपोर्ट में सूचित किया गया कि उपभोक्ता के बिल का मामला रिफंड के लिए सीबीओ कार्यालय हिसार में भेजा गया और उपभोक्ता के अगले बिल में 84,729 रुपये का रिफंड किया जाएगा।
वहीं एक व्यक्ति ने ट्वीट के जरिए सीएम मनोहरलाल खट्टर को ट्वीटर पर टैग किया था जिसमें बताया गया था कि लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर एक व्यक्ति बेहोशी के हालत में मिला। इसके साथ ही युवक ने बेहोश व्यक्ति का आधार कार्ड ट्वीटर पर शेयर किया। हरियाणा सीएमओ के संज्ञान लेने के बाद की गई हरियाणा पुलिस की कार्रवाई के बेहोशी की हालत में पाया जाने वाला युवक गुरनाम सिंह के घर का पता चला।