Gopalganj News : यूपी-बिहार के अपराधियों पर गोपालगंज की पुलिस ने इनाम किया घोषित, जानें वजह

Gopalganj News
Gopalganj News : फरार चल रहें अपराधियों की लिस्ट बनाकर गुरुवार को एसपी कार्यालय से जारी की गई है। इन अपराधियों को पकड़ने के लिए डीआईयू की टीम का गठन किया गया है।
अपराध पर लगाम लगाने के लिए गोपालगंज की पुलिस एक्शन में दिख रही है। फरार अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। गोपालगंज की पुलिस ने गुरुवार को यूपी-बिहार के 133 अपराधियों की लिस्ट जारी कर इनाम की घोषणा की है। साथ ही अपराधियों को सरेंडर करने के लिए अल्टीमेटम भी दिया गया है। साफ कहा गया है कि अगर ये सरेंडर नहीं करेंगे तो न्यायालय से आदेश प्राप्त कर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
से फरार अपराधियों में हड़कंप
कई स्थान पर कुर्की भी की गई है। गोपालगंज की पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित की ओर से उठाए गए इस कदम से फरार अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार जिले भर के अलग-अलग थानों से फरार चल रहें अपराधियों की सूची बनाई गई।
डीआईयू टीम का गठन
इन अपराधियों पर हत्या, बलात्कार, पोक्सो एक्ट, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश जैसे जघन्य अपराधों में शामिल 133 अपराधियों के नाम हैं। इन सभी अपराधियों को पकड़ने के लिए भी डीआईयू की टीम का गठन किया गया है। टीम टेक्निकल सेल का सहारा लेकर अपराधियों को ट्रैक कर पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस की कार्रवाई से कई अपराधियों ने सरेंडर करना शुरू कर दिया है।
अपराधियों की लिस्ट जारी
जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक मांझा थाना क्षेत्र के भैंसही के रहने वाले राजेंद्र यादव पर 5 हजार का इनाम है। वही पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थाने के रामपुरवा गांव के रहने वाले राजू मियां और बिट्टू उर्फ मिंटू तिवारी पर 2 हजार का इनाम है। इसके अलावा नगर थाना, बरौली, थावे, कुचायकोट, गोपालपुर समेत सभी थानों से अपराधियों की लिस्ट जारी की गई है। सिधवलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले योगेंद्र यादव, युनूफ अली, जयसूर्या उर्फ नेयाज, उत्तर प्रदेश के मेरठ का अपराधी शहजाद मियां, उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिला का साजिद मियां, सलमान मियां, मोहसिन मियां, और आसिफ मियां पर भी पुलिस ने इनाम घोषित किया है।
यह भी पढ़ें : PM Modi : पीएम नरेंन्द्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-नकारे गए नेता सदन को बाधित करते हैं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप