Google आज लॉन्च करेगा 3 नए उपकरण, जानिए कौन से प्रोडक्टस भारत में पहली बार होंगे लॉन्च
आज 4 अक्टूबर को गूगल एक वैश्विक इवेंट “मेड बाय गूगल” को न्यूयॉर्क में आयोजित करेगा। भारतीय समय के अनुसार यह इवेंट शाम 7:30 बजे से प्रारंभ होगा। इस मौके पर गूगल पिक्सल 8, पिक्सल 8 प्रो, और गूगल पिक्सल वॉच 2 की लॉन्च होने की उम्मीद है। भारत के लिए भी ये इवेंट काफी खास रहेने वाला है।
कंपनी ने पुष्टि की है कि इन तीन उपकरणों को वैश्विक बाजार के साथ-साथ भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। इसका खास महत्व है क्योंकि अब तक गूगल ने भारत में कोई स्मार्टवॉच नहीं लॉन्च की थी, इससे यह स्पष्ट होता है कि यह देश में गूगल की पहली स्मार्टवॉच होगी।
कंपनी ने 7 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें इन उपकरणों के लॉन्च की जानकारी दी थी। इसके अलावा, गूगल ने बताया है कि इन तीनों डिवाइसेस को विशेष रूप से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- अक्टूबर में लॉन्च होंगे ये 4 स्मार्टफोन, नए फिचर्स के साथ मार्केट में करेंगे धमाका