सोना 62 हजार रुपये से नीचे फिसला, चांदी 599 रुपए सस्ती होकर 73,674 रुपए/किलो पर आई
18 दिसंबर को सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की रिपोर्ट के अनुसार, 10 ग्राम सोना 495 रुपए कम होकर 61,872 रुपए पर आ गया है। इस महीने की शुरुआत में इसका भाव प्रति १० ग्राम 63,805 रुपए था।
चांदी की कीमत भी आज घटी। यह 599 रुपये सस्ता होकर 73,674 रुपये प्रति kg हो गया है। पहले यह 74,273 रुपए था। 4 दिसंबर को चांदी की कीमत 77 हजार के पार पहुंच गई। इसके बाद इसमें गिरावट आई है।
2023 में अब तक सोने ने दिया 13% का रिटर्न
2023 की शुरुआत में सोना 54,867 रुपए प्रति ग्राम था, लेकिन आज यह 61,595 रुपए प्रति ग्राम है। अब तक, यानी की कीमत 7,005 रुपए (13%) बढ़ी है। चांदी की कीमत भी 68,092 रुपए से 73,674 रुपए पर पहुंच गई है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का सुनहरा अवसर
सरकार पुनः सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश की अनुमति दे रही है। सोमवार (18 दिसंबर) से बॉन्ड की नई सीरीज शुरू हो गई है। 22 दिसंबर तक इसमें निवेश करने का अवसर मिलेगा। इस बार सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का मूल्य प्रति ग्राम 6,199 रुपए निर्धारित किया है।
ये भी पढ़ें: Pune Accident: अहमदनगर-कल्याण हाईवे पर सड़क हादसा, 8 की मौके पर मौत