Gold-Silver Price: सोना ₹58 हजार के पार निकला, चांदी भी ₹70 हजार के आसपास

Share

आज यानी कि 12 अक्टूबर को सोना-चांदी की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल रही है। भारत बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का मूल्य 172 रुपए चढ़कर 58,032 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 18 कैरेट सोना अब 43,524 रुपए है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इजराइल और हमास के युद्ध के चलते इसकी कीमतें बढ़ सकती हैं।

चांदी भी 70 हजार के करीब पहुंची

IBJA की वेबसाइट के अनुसार, आज चांदी की कीमत भी कम हो गई है। इसके परिणामस्वरूप, इसकी कीमत 127 रुपए बढ़ी है और 69,621 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। बुधवार को ये 69,494 रुपए पर था।

HDFC सिक्योरिटीज के हेड (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने कहा- ‘जब दुनिया की अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता की स्थिति बनती है तो लोग सोने में निवेश बढ़ा देते हैं। उनको लगता है कि सोने से उन्हें सुरक्षा मिलेगी और उसकी कीमत नहीं घटेगी। इसकी वजह से आने वाले दिनों में सोने की मांग बढ़ सकती है। इससे दिवाली तक सोना 60 हजार और चांदी 73 हजार तक जा सकती है।

भारत हर साल 700-800 टन सोना खरीदता है

भारत में तीन प्रकार के सोने की मांग होती है। पहला केंद्रीय बैंक गहनों, दूसरा निवेश और तीसरा रिजर्व के लिए सोना खरीदता है। सालाना भारत में 700 से 800 टन सोना खपत होता है, जिसमें से 1 टन देश में बनाया जाता है और बाकी आयात किया जाता है।

ये भी पढ़ें: New Delhi: जब खाना डिलीवर करने Zomato Girl निकली सड़क पर, देख लोग हुए हैरान