सोना साढ़े 62 हजार पर पहुंचा, चांदी फिर 74 हजार के पार निकली

Share

20 दिसंबर को सोने-चांदी के दामों में वृद्धि हुई है। भारत बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की रिपोर्ट के अनुसार, 10 ग्राम सोना 365 रुपए महंगा होकर 62,449 रुपए पर पहुंच गया है। 18 कैरेट सोने का 10 ग्राम मूल्य 46,837 रुपए है।

चांदी में भी आज वृद्धि हुई है। यह 74,040 रुपए प्रति किलोग्राम से 388 रुपए महंगा हुआ है। पहले 73,652 रुपए था। 4 दिसंबर को चांदी की कीमत 77 हजार के पार पहुंच गई।

2023 में अब तक साढ़े 7 हजार रुपए महंगा हुआ सोना

2023 की शुरुआत में सोना 54,867 रुपये प्रति ग्राम था, लेकिन अब 62,449 रुपये प्रति ग्राम है। अब तक, यानी की कीमत 7,582 रुपए बढ़ी है। चांदी की कीमत भी 68,092 रुपए से 73,674 रुपए पर पहुंच गई है।

22 दिसंबर तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का सुनहरा अवसर

सरकार पुनः सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश की अनुमति दे रही है। सोमवार (18 दिसंबर) से बॉन्ड की नई सीरीज शुरू हो गई है। 22 दिसंबर तक इसमें निवेश करने का अवसर मिलेगा। इस बार सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का मूल्य प्रति ग्राम 6,199 रुपए निर्धारित किया है।

ऑनलाइन खरीदने और डिजिटल भुगतान करने पर प्रति ग्राम 50 रुपए की छूट मिलेगी। 1 ग्राम सोने के लिए आपको 6,149 रुपए देने होंगे।

ये भी पढ़ें: PM मोदी से आज होगी ममता बनर्जी की मुलाकात, रुके हुए फंड्स रिलीज करने पर होगी चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *