सोने-चांदी के भाव में आज गिरावट, सोना 800 रुपए हुआ सस्ता, चांदी 72 हजार के नीचे

11 दिसंबर को सोने-चांदी के दाम गिरे हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, 10 ग्राम सोना 820 रुपए से घटकर 61,595 रुपए पर आ गया है। 18 कैरेट सोने की 10 ग्राम की कीमत अब 46,196 रुपए रह गई है।
चांदी में भी आज भारी गिरावट हुई है। यह प्रति किलोग्राम 71,688 रुपए से 2,023 रुपए सस्ता हुआ है। पहले 73,711 रुपए था। 4 दिसंबर को चांदी की कीमत 77 हजार के पार पहुंच गई।
2023 में अब तक सोने ने दिया का 12% रिटर्न
इस साल सोने में तेजी देखने को मिली है। 2023 की शुरुआत में सोना 54,867 रुपए प्रति ग्राम था, लेकिन आज यह 61,595 रुपए प्रति ग्राम है। यानी इस साल इसकी कीमत 12% बढ़ी है। चांदी की कीमत भी 68,092 रुपए से 71,688 रुपए पर पहुंच गई है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का सुनहरा अवसर
सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के दो नए संस्करणों को पेश करेगी। दिसंबर में पहली किस्त और फरवरी में दूसरी जारी की जाएगी। 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक पहली किस्त खुलेगी। किंतु दूसरी किस्त 12 फरवरी से 16 फरवरी तक खुलेगी। BSE और NSE, बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और पोस्ट ऑफिस बॉन्ड बेचेंगे।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने का प्रस्ताव, टूरिस्ट पैकेज से उत्तराखंड सरकार का राजस्व बढ़ेगा