Bengaluru :बेंगलुरु मेट्रो में युवती से छेड़छाड़, दोस्त ने सुनाई दर्दनाक कहानी

Bengaluru : महिलाओं के लिए सेफ मानी जाने वाली बेंगलुरु सिटी से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां चलती मेट्रो में एक युवती के साथ छेड़छाड़ हुई है। बता दें कि शख्स ने भीड़ का फायदा उठाते हुए मेट्रो में युवती के साथ यौन उत्पीड़न किया। वहीं युवती की दोस्त ने इस घटना की पूरी कहानी शेयर की है। उसने बताया कि मेट्रो में बहुत ट्रैफिक था। वहीं लाल शर्ट पहने एक शख्स ने उसकी दोस्त को पीछे से छुआ। बता दें कि उसने सोशल नेटवर्किंग साइट Reddit पर मामले का खुलासा किया है। साथ ही अधिकारियों से दोषी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
बेंगलुरु मेट्रो में युवती से छेड़छाड़
वहीं इस दर्दनाक घटना को शेयर करते हुए Reddit यूजर ने कहा कि उसकी दोस्त, जो आमतौर पर कॉलेज जाने के लिए बस लेती है, लेकिन उसने सोमवार को मेट्रो का विकल्प चुना। सुबह 8 बजे के करीब मैजेस्टिक में मेट्रो में बहुत ज्यादा भीड़ थी, बहुत धक्का-मुक्की हो रही थी। यूजर ने आगे बताया कि जिस महिला पर क्राउड मैनेजमेंट की जिम्मेदारी है उसने असामान्य रूप से बड़ी संख्या में लोगों को ट्रेन के अंदर जाने दिया।
चीखने-चिल्लाने पर भी किसी ने मदद नहीं की
Reddit यूजर ने लिखा, “थोड़ी देर बाद, मेरी दोस्त को बहुत असहज महसूस होने लगा। तभी उसे एहसास होता है कि लाल शर्ट में एक आदमी उसके ठीक पीछे खड़ा था। उसे गलत तरीके से छू रहा था और पीछे से पकड़ रहा था। वह सचमुच उसके नाखूनों को महसूस कर रही थी।” उसने आगे बताया, “मेरी दोस्त को शुरू में एहसास नहीं हुआ कि क्या हो रहा है। जैसे ही वह मुड़ी, राक्षस सचमुच दूर चला गया। वह मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगी लेकिन किसी ने भी नहीं की। एक अन्य यूजर ने आगे लिखा, “क्या मेट्रो के अंदर या स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे हैं? मैं फुटेज कहां से देख सकता हूं? कृपया मेरी मदद करें।” इसके बाद कुछ लोगों ने सुझाव दिया है कि वे बीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं और शिकायत कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/national/jairam-rameshs-big-statement-on-pm-modi-said-master-of-drama/