Bihar: गिरिराज सिंह बोले… तेजस्वी हताश, पप्पू यादव ने की बिच्छू से तुलना

Giriraj and Pappu to Tejashwi
Giriraj and Pappu to Tejashwi: बिहार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव द्वारा पूर्णियां में दिए गए बयान पर अपनी राय रखी. वहीं उन्होंने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भी कटाक्ष किया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पूर्णियां में तेजस्वी यादव द्वारा दिया गया बयान उनकी हताशा को दर्शाता है.
बेगुसराय बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पूर्णिया में दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री व बेगुसराय से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा, मैंने पहले भी कहा है कि अब महागठबंधन, तेजस्वी यादव अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, यह हताशा का बयान है. हार मानने वाले का बयान है। भाजपा जानती है कि कोई मुकाबला नहीं है, हम राज्य की सभी 40 सीटें जीत रहे हैं।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर बेगुसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, अगर PM मोदी हिटलरशाही होते तो ओवैसी की जुबान खुलती?. वो खुलेआम भारत माता का अपमान करते हैं क्या वो ऐसा करपाते. वहीं राहुल गांधी के एक बयान पर उन्होंने कहा कि PM मोदी लोकतंत्र के सबसे बड़े प्रहरी हैं, जिन्होंने संविधान के अनुरूप गरीबों को ताकत दी है.
दरअसल तेजस्वी ने पूर्णियां में हुई चुनावी रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि आप इंडी गठबंधन को वोट दीजिए. नहीं देना चाहते हैं तो एनडीए को वोट दीजिए. उन्होंने कहा था कि आप लोग किसी धोखे में मत आइए. यह किसी व्यक्ति का चुनाव नहीं बल्कि इंडी गठबंधन और एनडीए की लड़ाई है.
वहीं इस सभा में तेजस्वी के सामने पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे भी लगे. इस संबंध में पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू प्रसाद यादव से संयमित रहना सीखना चाहिए. वहीं उन्होंने बिच्छू और संत वाली कहानी बताते हुए कहा कि बिच्छू का काम डंक मारना है और साधू का काम उसको माफ करना है.
यह भी पढ़ें: Bihar: खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, तीन मौत, तीन घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप