गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ का किया ऐलान, नया झंडे का भी किया अनावरण

Share

कांग्रेस से इस्तीफ दे चुके गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। आजाद ने अपनी पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (Democratic Azad Party) रखा है। आजाद ने कांग्रेस पार्टी से 26 अगस्त को इस्तीफा दिया था जिसके बाद उनके कई समर्थकों ने भी कांग्रेस पार्टी को इस्तीफा देकर बड़ा झटका दे दिया था। गुलाम नबी के इस्तीफे के बाद कुल 100 नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़ दिया था इन नेताओं में में पूर्व डिप्टी सीएम ताराचंद(Former Deputy CM Tarachand) भी मौजूद रहे थे। समर्थकों ने इस्तीफा सौंपकर गुलाम नबी आजाद के साथ नई पार्टी में शामिल होने का फैसला ले लिया था।

इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद ने बोलीं थीं ये मुख्य बातें

इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी की विचारधारा बिल्कुल स्वतंत्र होगी बता दें कि रविवार को ही गुलाम नबी आजाद श्रीनगर पहुंचे हैं। वह 27 सितंबर तक यहां रहेंगे। इसके बाद वह दिल्ली जाने वाले हैं। गुलाम नबी ने कहा था कि उनकी पार्टी में धर्म निरपेक्ष लोग ही शामिल हो सकते हैं। उन्होंने जनता से पार्टी के नाम को लेकर सुझाव भी मांगे थे। श्रीनगर दौरे के समय भी उन्होंने समर्थकों के साथ पार्टी के नाम को लेकर मंथन किया और इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नई पार्टी की घोषणा कर दी।

पार्टी के नाम के साथ आजाद ने झंडे का भी किया अनावरण

गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी के झंडे का भी अनावरण किया है। उन्होंने कहा, झंडे का पीला रंग रचनात्मकता, एकता और विविधता को दर्शाता है। सफेद रंग शांति और नीला रंग स्वतंत्रता, खुले विचार, कल्पना और सागर की गहराई से आकाश की ऊंचाई तक को दिखाता है। आजाद ने कहा, लोगों ने उर्दू, संस्कृति, हिंदी में नाम सुझाए थे। हालांकि हम ऐसा नाम चाहते थे जिसमें डेमोक्रेटिक, शांति और स्वतंत्र तीनों बाते हों।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *