ED: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम, भारी पुलिस बल तैनात
ED: हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने की खबरों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर ED ने छापेमारी शुरू कर दी है। ED के अफसरों ने दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री आवास पर छापा डाला है।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर गुरुवार शाम ED की टीम पहुंच गई है। नॉर्थ जिला के डीसीपी मनोज कुमार मीणा अरविंद केजरीवाल के आवास पर मौजूद हैं। कई एसीपी रैंक के अधिकारी अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंचे हैं। दिल्ली पुलिस के तरफ से भारी पुलिस बल की तैनाती हुई है। दिल्ली शराब नीति में मामले में केजरीवाल के खिलाफ ED की कार्रवाई जारी है। उनके घर की तलाशी चल रही है और पूछताछ भी होगी।
भगवंत मान ने किया ट्वीट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि भाजपा की राजनीतिक टीम (ED),केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती…क्योंकि AAP ही BJP को रोक सकती हैं.. सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता.
कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत
उच्च न्यायालय ने गुरुवार को कथित शराब नीति मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झटका देते हुए इस चरण में दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम सुरक्षा देने का आदेश पारित करने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की खंडपीठ ने कहा हमने दोनों पक्षों को सुना है हालाँकि इस स्तर पर हम किसी भी आदेश को पारित करने के लिए इच्छुक नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: Road traffic safety: नियमों का उल्लंघन करने वालों का 5-जी हैंड हेल्ड से चालान, SBI के साथ हुआ समझौता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर ऐप