पीडीए का जो फार्मूला है, वही समाजवाद की असली परिभाषा है : सपा सांसद अफजाल अंसारी

पीडीए का जो फार्मूला है, वही समाजवाद की असली परिभाषा है : सपा सांसद अफजाल अंसारी
Ghazipur : सपा सांसद अफजाल अंसारी ने दिल्ली और मिल्कीपुर उपचुनाव के परिणाम को लेकर बड़ा बयान दिया है। अफजाल अंसारी ने निर्वाचन आयोग पर भी जमकर निशाना साधा है। सपा नेता ने चुनाव आयोग को मृत समान करार दिया। उन्होंने कहा कि पीडीए का जो फार्मूला है, वही समाजवाद की असली परिभाषा है। सपा मुखिया अखिलेश ने जो फार्मूला दिया है, उससे सरकार की नींद हराम हो गई है। जिसे जाति का नेता कहा जाता था, आज उसे ही सरकार ने मंत्री बनाया है।
अफजाल बोले- बंटोगे तो पिटोगे
अफजाल अंसारी ने आगे कहा कि बीजेपी ने पीडीए के आगे समर्पण कर दिया है। विधानसभा उपचुनाव में सारी सीटे पीडीए को दी है। दिल्ली, मिल्कीपुर चुनाव नतीजों पर उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक फार्मूला दिया था बंटोगे तो कटोगे। उन्होंने दूसरे परिवेश में ये नारा दिया था। विपक्षी दलों के बड़े नेता उस नारे को चरितार्थ कर ले तो उससे भला होगा। मैं कह रहा हूं कि अगर बंटोगे तो पिटोगे।
मिलकर चुनाव लड़े होते तो आज केजरीवाल की सरकार होती
सपा सांसद ने विपक्षी दलों को नसीहत देते हुए कहा कि अगर मिलकर चुनाव लड़े होते तो आज हरियाणा, कांग्रेस और दिल्ली में केजरीवाल की सरकार होती। एकता में ही शक्ति है। लोकतंत्र को बचाने के लिए सारी विपक्षी पार्टियों को एक साथ आना होगा। वहीं निर्वाचन आयोग को सफेद कपड़ा भेजने के अखिलेश के बयान पर अफजल ने कहा कि हम लोग समझते है चुनाव आयोग मृत समान हो गया है। उपचुनाव के दौरान धांधली हो रही थी। सपा नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।
यह भी पढ़ें : ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप