देशभर में धूमधाम से हो रहा है गणेश विसर्जन, मुंबई में किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Share

नई दिल्ली: आज गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) का पर्व देशभर में बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। वही, मुंबई (Mumbai) में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

मालूम हो कि, हाल ही में संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी को ध्याम में रखते हुए पुलिस को विशेष रूप से हाई अलर्ट पर रखा गया है। मुंबई पुलिस के अनुसार,100 अधिकारियों समेत 1500 जवानों, सीआरपीएफ की एक कंपनी, 500 होमगार्ड, बाहरी यूनिट के 275 कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, सभी विसर्जन स्थलों पर लाइट, क्रेन, तैराक, एंबुलेंस, दमकल व सुरक्षा से जुड़े अन्य सभी विभागों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, होटल, लॉज, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों ने गणेश मंडलों, शांति समितियों, मोहल्ला समितियों और अन्य हितधारकों के साथ भी बैठकें की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *