स्वतंत्रता दिवस पर बना गजकेसरी योग, जानें किन राशियों के लिए शुभ है ये योग

Share

भारत को आज आजाद हुए 75 साल पूरे हो चुकें हैं और देश अपनी 76वीं वर्षगांठ को बड़े ही आनंद, उल्लास, उमंग और जोश के साथ आजादी के इस पर्व को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। आज का दिन केवल ऐतिहासिक तौर पर तो विशेष है ही साथ ही ज्योतिषियों का कहना है कि आज का ये दिन धार्मिक मायनों में भी विशेष है। ज्योतिषियों का कहना है कि आज 15 अगस्त के दिन बेहद ही खास ग्रह और नक्षत्रों का योग बना हुआ है। दरअसल मीन राशि पर देवगुरू बृहस्पति और चंद्रमा का गजकेसरी योग बन गया है जिसकी वजह से इन राशियों को चिंता और मुसीबतों से आजादी मिल सकती है।

क्या खास है गजकेसरी योग में

15 अगस्त यानि आज गजकेसरी योग के साथ साथ रात 11 बजकर 23 मिनट पर धृत योग भी बन रहा है। ज्योतिषियों का कहना है कि ये दोनों ही योग बहुत ही शुभ हैं। ऐसा कहा जाता है कि गजकेसरी योग जिसकी भी कुंडली में प्रवेश करता है उसकी किस्मत का तारा चमक उठता है। ऐसे लोग आर्थिक रूप से भी आगे होते हैं। अगर लंबे समय से आर्थिक संकट से परेशान होते हैं तो इस योग के जरिए आपकी ये समस्या भी हल हो जाती है। गजकेसरी योग अपने साथ सुख- शांति, संपन्नता लेकर आता है।

किन राशियों के लिए शुभ है ये योग जानें

मीन राशि के लिए ये योग बेहद ही शुभ साबित होने वाला है क्योंकि बृहस्पति और चंद्रमा की युति से ही इस राशि में गजकेसरी योग बन रहा है। गजकेसरी योग के चलते आपकी कुंडली में धन लाभ होने की पूरी संभावना है। साथ ही करियर और व्यापार में आपको बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है। वहीं बात करें आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में थोड़ा Adjustment करना पड़ेगा लेकिन मान-सम्मान में आपकी वृद्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *