पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने CM शिवराज पर बरसाया फूल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) शनिवार को भोपाल के रवीन्द्र भवन में प्रदेश की मातृ शक्ति के सम्मान, सुरक्षा एवं हितों के अनुरूप आबकारी नीति लाने पर अपने अभिनंदन समारोह’ में शामिल हुए। समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने सीएम शिवराज पर फूलों की वर्षा करके उनका सम्मान किया। समारोह माता, बेटी, बाई स्मृति शिक्षण समिति द्वारा किया गया।
बता दें कि प्रदेश में नई आबकारी नीति के तहत शराब दुकानों के आसपास चलने वाले अहाते को बंद करने का फैसला किया गया है। वहीं स्कूल और धार्मिक स्थलों से 100 मीटर दूरी पर शराब दुकान स्थापित करने का प्रावधान किया गया है। पूर्व सीएम उमा भारती पिछले 8 माह से इस बदलाव की मांग मुख्यमंत्री शिवराज से कर रही थी, इसलिए मध्यप्रदेश में मातृशक्ति के सम्मान सुरक्षा एवं हितों के अनुरूप आबकारी नीति लाने पर मुख्यमंत्री शिवराज का पूर्व सीएम उमा भारती ने आज सम्मान किया।
इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा जन-कल्याण और विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। नई आबकारी नीति में शराब पीने पर नैतिक प्रतिबंध लगाया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर रोक लगाई गई है। दुर्घटनाएं रोकने और समाज-सुधार की दृष्टि से यह बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि सुश्री उमा भारती को मैं माँ, बहन, बेटी और मित्र के रूप में देखता हूं। दीदी को कभी निराश नहीं करूंगा। माता-बहनों और बेटियों पर अत्याचार के खिलाफ मैंने और दीदी ने मिल कर कार्य किया है। इसी का परिणाम लाड़ली लक्ष्मी और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना है।
ये भी पढ़े- MP को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM शिवराज ने किया लोकार्पण