बिहार : तिरंगे से छेड़छाड़, अशोक चक्र की जगह, चांद-तारा, दो गिरफ्तार

Share

Flag Tampering : छपरा में ईद मिलाद-ए-उन-नबी के मौके पर कोपा थाना क्षेत्र के कोपा बाजार में निकाले गए धार्मिक जुलूस के दौरान लहराए जा रहे तिरंगे में अशोक चक्र की जगह चांद-तारा लगाया गया था। इस तिरंगे को एक पिकअप वाहन पर लहराया जा रहा था. मामले का वीडियो क्षेत्र में तेजी से वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की. अब इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पिकअप वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

पुलिस में हड़कंप

जुलूस में शामिल लोग इस चांद तारे वाले तिरंगे को लहराते नजर आए। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सारण एसपी ने तुरंत जांच के आदेश दिए। इसके बाद बड़ा एक्शन लेते हुए एसपी ने केस दर्ज करने का आदेश कोपा थानेदार के दिया। एसपी के आदेश पर कोपा थाना में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

की जा रही पूछताछ

पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद त्वरित कार्रवाई की गई है. इस मामले में झंडा अधिनियम 1971 और 2002 और BNS के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. दोनों ने व्यक्तियों का कहना है कि किसी तीसरे व्यक्ति ने उन्हें यह झंडा दिया था. वाहन को भी जब्त किया गया है.

अन्य छानबीन में भी जुटी पुलिस

अब पुलिस उस तीसरे व्यक्ति की तलाश में जुटी है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसके पीछे क्या मंशा थी. जूलूस के लाइसेंस के जानकारी जुटाई जा रही है. लाइसेंसी जुलूस वालों से पूछताछ की जा रही कि आखिर क्यों यह झंडा लहराया गया. इस पर कोई एक्शन क्यों नहीं लहराया गया.

रिपोर्टः मनीष श्रीवास्तव, संवाददाता, छपरा, बिहार

यह भी पढ़ें : UP : बाराबंकी में लव जिहाद, रेप, निकाह और तलाक का मामला, आरोपी गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *