Ram Mandir Ayodhya: रामलला की आई पहली संपूर्ण तस्वीर,दिखा मनमोहक चेहरा

First complete picture of Ram Lalla, shows his adorable face
Ram Mandir Ayodhya: जिसका बेसब्रारी से सभी राम भक्मतों का इंतजार था। आज आखिर रामलला के चेहरे वाली एक संपूर्ण तस्वीर सामने आई है। इसमें रामलला की पूरी छवि स्पष्ट नजर आ रही है। बता दें, कि यह तस्वीर मूर्ति के निर्माण के दौरान की है।
हालांकि बृहस्पतिवार को जब रामलला को गर्भगृह में स्थापित (Ram Mandir Ayodhya)किया गया। उस वक्त उनकी प्रतिमा पर कपड़े की पट्टी लिपटी हुई थी। और उनका चेहरा ढंका हुआ था। आपको बता दें, कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान उनके चेहरे की पट्टी हटाई जाएगी।
दरअसल, आज जो तस्वीर सामने आई है वह इस मूर्ति के (Ram Mandir Ayodhya) निर्माण के दौरान की संपूर्ण तस्वीर बताई जा रही हैं। राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित इस मूर्ति को मैसूर (कर्नाटक)के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है।
FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar