Bihar Crime: पेशी के लिए लाए जा रहे आरोपी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौत

Firing in Court Premises
Firing in Court Premises: बिहार में बदमाशों के बीच पुलिस का भय नहीं है. प्रदेश की राजधानी में भी बदमाश बेखौफ हैं. राजधानी पटना के दानापुर अनुमंडल दानापुर कोर्ट परिसर में पेशी के लिए लाए गए अरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण है।
Firing in Court Premises: एसपी ने की घटना की पुष्टि
पटना पश्चिम एसपी राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर का निवासी था। वह हत्या समेत कई मामलों में आरोपी था। फिलहाल वो बेउर जेल में बंद था।
दानापुर कोर्ट में थी पेशी
उन्होंने बताया आरोपी अभिषेक को शुक्रवार को पेशी के लिए दानापुर कोर्ट लाया जा रहा था। इसी दौरान दो की संख्या में रहे बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में अभिषेक उर्फ छोटे सरकार को गोली लगी।
आरोपी की मौत, फायरिंग करने वाला शख्स गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि छोटी सरकार की गोली लगने से मौत हो चुकी है। घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए गए हैं। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि गोली चलाने वाला युवक मुजफ्फरपुर का रहने वाला है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: प्रशांत किशोर का नीतीश पर वार, बोले…उनको नहीं तेजस्वी से प्यार
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar