उत्तरकाशी में मोबाइल शॉप में लगी आग, लाखों का सामान खाक

उत्तरकाशी से बड़ी ख़बर सामने आई है। बता दें कि मुख्यालय मार्केट में आग लगने से एक दुकान स्वाहा हो गई। बता दें कि दुकान में लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर जिले के पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे।
बीते शनिवार (26 अगस्त) रात को जनपद मुख्यालय का मुख्य बाजार बंद हो चुका था, तभी अचानक बंद मोबाइल दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय व्यापारी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग ने विकाराल रूप ले लिया। जिससे फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। वहीं, आगजनी में दुकान में रखा मोबाइल से संबधित पूरा सामान जलकर राख हो गया है।
गनीमत रही की समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, वरना मुख्य बाजार स्थित अन्य दुकानों को भी नुकसान हो सकता था। नगर कोतवाल दिनेश कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड सहित पुलिस के जवान मौके पर हैं। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।
ये भी पढ़ें: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत