Punjab : 50,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में SHO और ASI के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने दर्ज की रिपोर्ट
FIR on Policemen: विजिलेंस ब्यूरो पंजाब ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एक और सख्त कार्रवाई की है. पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने थाना भादसों, जिला पटियाला में तैनात एस.एच.ओ. सब-इंस्पेक्टर (एस.आई.) इंदरजीत सिंह और उनके साथी सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) अमरजीत सिंह के खिलाफ 50,000 रुपये रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में और जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला शिकायत कर्ता हरमन सिंह द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर उक्त दोनों पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज करवाई गई ऑनलाइन शिकायत की जांच के बाद दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि थाना भादसों में उसके और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज था और इस केस में उक्त एस.एच.ओ. और ए.एस.आई. ने दोषियों की मदद करने के बदले पहले ही उनसे रिश्वत के तौर पर 50,000 रुपये ले लिए थे। उन्होंने आगे बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद अब दोनों पुलिस अधिकारी उक्त एफ.आई.आर. को रद्द करवाने के लिए शिकायतकर्ता से 35,000 रुपये और रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि जांच के दौरान उक्त शिकायत में लगाए गए आरोप सही पाए गए और 35,000 रुपये की और मांग करने पर 50,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप साबित हो गए। उन्होंने आगे बताया कि इस जांच के आधार पर उक्त एस.एच.ओ. और ए.एस.आई. के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो, थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे की जांच जारी है।
रिपोर्ट : विपन मेहरा, संवाददाता, चंडीगढ़
यह भी पढ़ें : नालंदा के किसान को दिल्ली में मिलेगा सम्मान, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में होंगे शामिल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप