Fighter Movie Song: फाइटर फिल्म का पहला गाना ‘Sher Khul Gaye’ हुआ आउट

Fighter Movie Song Sher Khul Gaye: फैंस ऋतिक और दीपिका की अपकमिंग फिल्म फाइटर को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। आज मूवी का पहला गाना शेर खुल गए (Sher Khul Gaye) आउट हो गया है। गाने में ऋतिक और दीपिका की केमिस्ट्री देख आप फिल्म के लिए एक्सीडेंट हो जाएंगे। आइए जानते हैं इस गाने के बारे में।
फाइटर फिल्म का Sher Khul Gaye गाना आउट
बेनी दयाल, शिल्पा राव और संगीतकार विशाल और शेखर द्वारा गाए गए इस गाने को सुन फिल्म देखने के लिए आपकी एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी। वहीं, गाने के हुक स्टेप्स करते हुए ऋतिक और दीपिका की केमिस्ट्री कमाल की नजर आ रही है। बता दें कि ऋतिक फाइटर फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया, दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ और अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह के रूप में नजर आएंगे। फिल्म के टीजर को फैंस का काफी अच्छा रिस्पांस मिला था।
फाइटर फिल्म की स्टार कास्ट
ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय समेत कई बड़े चेहरे आपको फाइटर फिल्म में दिखेंगे। इन सभी चेहरों को एक साथ पर्दे पर देखना फैंस की लिए किसी सप्राइज से कम नहीं है।
कब रिलीज हो रही है फाइटर फिल्म
फाइटर फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। फिल्म के डॉयरेक्टर सिद्धार्थ कहते हैं, “मेरे दो पसंदीदा सितारों, ऋतिक और दीपिका को पहली बार भारतीय और वैश्विक दर्शकों के सामने लाना निश्चित रूप से मेरे जीवन के सबसे रोमांचक क्षणों में से एक है। मैं इसे शुरू करने के लिए रोमांचित हूं।”
ये भी पढ़ें-Air India Express: सूरत-दुबई के बीच उड़ान को मिली हरी झंडी, हीरा व्यापार के लिए अच्छी ख़बर