Fighter Advance Booking: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म एडवांस बुकिंग में कर रही छप्पर फाड़ कमाई

Fighter Advance Booking
Fighter Advance Booking:
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ ओपनिंग डे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म एडवांस बुकिंग में जिस तरह से नोट (Fighter Advance Booking:)छाप रही है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर सैलाब आने वाला है। आपको बता दें कि फाइटर की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है। जानकारी (Fighter Advance Booking:) के मुताबिक बता दें कि, फिल्म ने 21 जनवरी की रात तक 2.86 करोड़ रुपए के टिकट सोल्ड आउट कर दिए हैं। बता दें कि पूरे देश में 7595 शोज के लिए एडवांस टिकट की बुकिंग शुरू हुई है।
एडवांस बुकिंग में तीन दिन बाकी
ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। देशभक्ति के रंग में रंगी इस फिल्म के टिकट एडवांस बुकिंग में 87 हजार 163 तक बेचे जा चुके हैं। इनमें हिंदी 2D, 3D, IMAX 3D और 4DX 3D के शोज भी शामिल किए गए हैं। हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए अभी तीन दिन और बाकी हैं।
पठान का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल
गौरतलब है कि ‘फाइटर’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है जिसका डायरेशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए का है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म 10-12 करोड़ रुपए तक की एडवांस बुकिंग कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिल्म रिलीज से पहले ही 25-30 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लेगी। हालांकि ‘फाइटर’ शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी। ‘पठान’ पिछले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई थी और ओपनिंग डे पर उसने 57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।