रश्मि देसाई दूसरी शादी के लिए तैयार, कहा “मेरा सफर अभी खत्म नहीं हुआ है…”

Rashami Desai

Rashami Desai

Share

Rashami Desai: टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह दूसरी शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन सही व्यक्ति की तलाश कर रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके माता-पिता उनके लिए जीवनसाथी खोजने में जुटे हुए हैं। 

रश्मि देसाई ने साल 2006 में ‘रावण’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘परी हूं मैं’ और ‘उतरन’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के कई पहलुओं पर चर्चा की। 

उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता मेरी शादी के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं, लेकिन मुझे भरोसा है कि सही व्यक्ति सही समय पर मेरी जिंदगी में आएगा।” इससे पहले रश्मि का नाम कई सितारों के साथ जोड़ा गया है। हालांकि, उन्होंने अपनी लव लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। 

रश्मि देसाई की लव लाइफ

साल 2011 में उन्होंने अभिनेता नंदीश संधू से शादी की थी, लेकिन चार साल बाद यह रिश्ता टूट गया। इसके बाद रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ के दौरान उनकी डेटिंग की खबरें अरहान खान के साथ सामने आईं। हालांकि, बाद में दोनों का रिश्ता खत्म हो गया क्योंकि रश्मि को अरहान के धोखे के बारे में पता चला। 

रश्मि का नाम बिग बॉस के एक अन्य कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी जोड़ा गया था, लेकिन दोनों ने हमेशा इन खबरों को खारिज किया। उन्होंने टीवी सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में साथ काम किया था। 

करियर के नए आयामों की बात करें तो रश्मि अब ओटीटी प्लेटफॉर्म और फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “मेरा सफर अभी खत्म नहीं हुआ है, मेरे सपने बहुत बड़े हैं।”

यह भी पढ़ें : Google Pixel 9a: जल्द भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत 

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *