चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस मार्केट में लगी भीषण आग, खाक हुआ करोड़ों का माल

Share

राजधानी दिल्ली के दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक और एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। बता दें ये आग इतनी भयानक और भीषण थी कि शुक्रवार सुबह तक आग पर काबू पाना मुश्किल रहा। आग चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस मार्केट में आग लगी थी। वहीं ये चांदनी चौक का भागीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक्स का सबसे बड़ा बाज़ार माना जाता है। इस आग की ख़बर मिलते ही मौके पर 40 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स सामान होने की वजह से आग तेजी से फैलने लग गई। आग इतनी भयानक स्तर पर लगी थी कि 40 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां भी कम पड़ गई। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

कितना हुआ नुकसान

आग इतनी भयानक रही कि इसने चार इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं एक इमारत में 30 से अधिक दुकानें बताई जा रही हैं। वहां के दुकानदारों के अनुसार आग से करोड़ों के सामान का नुकसान की आशंका जताई गई है। वहीं देर रात तक पूरे मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल था। वहीं देर रात दिल्ली अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि अभी हालात ठीक नहीं हैं। आग पर सवेरे तक ही काबू पाया जा सकेगा। रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह तक भी आग पर काबू पाया नहीं जा सका है। वहीं दमकल विभाग के 150 से अधिक जवान देर रात तक आग पर काबू पाने में जुटे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *