आज से फेस्टिव सीजन शुरू, इस बार बीते साल से ज्यादा खर्च करेंगे 70% लोग

Share

आज से त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है और इसके साथ ही लग्जरी प्रोडक्ट्स, कपड़े, गोल्ड, और मकानों की बिक्री में वृद्धि की जाने की उम्मीद है। ग्लोबल टेक फर्म द ट्रेड डेस्क के अनुसार, 70% भारतीय लोग इस सीजन में अपना खर्च बढ़ाने के लिए तैयार हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 35% ज़्यादा है। इस उत्साह की वजह यह है कि सर्वे में शामिल 53% लोगों की माली हालत में सुधार हुआ है।

बता दें प्रोफेशनल सर्विसेज नेटवर्क डेलॉय और स्ट्रैट्जी कंसल्टिंग फर्म रेडसीर के अनुसार, पिछले साल के 45 दिन के त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं ने 3.2 लाख करोड़ रुपए खर्च किए थे, और इस साल यह आंकड़ा करीब 25% बढ़कर 4 लाख करोड़ से ऊपर जा सकता है। यह कोविड से पहले के साथ तुलना में 60% ज़्यादा है। 2019 के त्योहारों में 2.5 लाख करोड़ रुपए का खर्च हुआ था।

इस साल मई से अब तक सोने की कीमत 20-25% घटकर 59,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई है। एलकेपी सिक्युरिटीज के वीपी (रिसर्च) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि त्योहारों में हर साल फिजिकल गोल्ड की मांग बढ़ती है, और इस साल सोने की सस्ती कीमत के कारण खरीददारी में वृद्धि की जाएगी, न केवल गहनों के लिए, बल्कि निवेश के लिए भी।

ये भी पढ़ें: गोल्ड ETF में 16 महीने का रिकॉर्ड निवेश, अगस्त में 16 महीने बाद आया सबसे ज्यादा निवेश