Bihar: सनकी पिता ने अपने एक महीने के बच्चे को उतारा मौत के घाट
Father killed his Son: बिहार के शिवहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बाप ने ही अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया. बेटा महज एक महीने का था. सनकी पिता ने बेटे का सिर धड़ से अलग कर दिया. बताया गया कि पिता ने इस घटना को जंगल में अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
शिवहर में एक सनकी बाप की इस दुस्साहिक वारदात से हर कोई हतप्रभ है. उसने एक महीने के बच्चे को मार दिया. बताया गया कि पहले पिता उसे जंगल में ले गया फिर इस घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है.
फिलहाल पिता ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया इसके कारण का पता नहीं लग सका है. एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता को गिरफ्तार कर लिया है. घटना शिवहर के वार्ड नंबर 24 की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.
यह भी पढ़ें: Bihar: जेडीयू का आरजेडी पर बड़ा आरोप… ‘जमीन लेकर दिए जा रहे लोकसभा चुनाव के टिकट’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप