फैन ने करार दिया ‘गद्दार’, भड़के क्रिकेटर अर्शदीप सिंह ने किया ये काम
क्रिकेटर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) तब से ट्रोलिंग और फैन्स के निशाने पर आ गए है जबसे उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2022 मैच में कैच छोड़ दिया था। बात इतनी आगे बढ़ गई कि किसी शख्स ने उनके विकिपीडिया पेज को एडिट कर उन्हें ‘खालिस्तानी’ तक करार दे दिया है। हालांकि बाद में विकिपीडिया पेज को एडिटर्स ने सही कर दिया था।
मंगलवार को खेले गए सुपर 4 मैच में श्रीलंका के खिलाफ भारत को हार मिली। मैच के बाद जब सभी प्लेयर्स बस में सवार हो रहे थे। जब खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे एक फैन ने अर्शदीप को देखा और उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ कैच छोड़ने के लिए तब ‘गद्दार’ करार दिया।
यह पहला मौका था जब इस तेज गेंदबाज को स्टेडियम के बाहर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। गाली-गलौज से नाराज अर्शदीप ने असभ्य प्रशंसक को देखा लेकिन किसी भी तर्क-वितर्क में शामिल नहीं होने का फैसला किया।
फिर भी विमल कुमार सहित कई पत्रकार मौके पर मौजूद थे और प्रशंसक को उसके व्यवहार के लिए फटकार लगाकर उसके बचाव में आए।
शेयर किए गए वीडियो में टीवी पत्रकार विमल कुमार ने प्रशंसक को संबोधित किया और कहा, “आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? आप कहां के रहने वाले हैं?”
फैन से नाराज विमल सुरक्षा गार्डों से उसे दूर ले जाने के लिए कहते है और बार-बार उस व्यक्ति से कहते है कि उसने ये शब्द क्यों कहे?
“वे भारतीय खिलाड़ी हैं। आप उनके प्रति असभ्य क्यों हैं? क्या यह खिलाड़ियों से बात करने का तरीका है?” सुरक्षाकर्मियों ने फैन को मौके से हटा दिया।