विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने जताया दुख
Expressed Grief : जम्मू कश्मीर में नगरोटा विधानसभा से बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख व्यक्त किया है. पीएम ने कहा कि उनका असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है. गृह मंत्री ने ट्वीट किया कि वे जनहित के लिए सदैव तत्पर रहते थे.
‘असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “देवेंद्र सिंह राणा जी का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है। वह एक वरिष्ठ नेता थे, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए लगन से काम किया। उन्होंने हाल ही में विधानसभा चुनाव जीता था और जम्मू-कश्मीर में भाजपा को मजबूत बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।”
‘क्षेत्र की प्रगति में अमूल्य योगदान दिया’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “जम्मू-कश्मीर भाजपा के वरिष्ठ नेता और नगरोटा विधानसभा से विधायक देवेंद्र सिंह राणा के असामयिक निधन से अत्यंत दुखी हूं। जम्मू-कश्मीर की शांति व विकास और जनता के हितों के लिए सदैव समर्पित रहने वाले देवेंद्र जी ने क्षेत्र की प्रगति में अमूल्य योगदान दिया। उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
यह भी पढ़ें : Delhi : दिवाली के दिन फायरिंग से दहला शाहदरा, दो की मौत, एक घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप