Excise Police Case: मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, कोर्ट ने 22 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत की अवधि
Delhi Excise Case: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार (15 जुलाई) को आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि 22 जुलाई तक बढ़ा दी है. फिलहाल इस मामले में अब राउज एवेन्यू कोर्ट में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी.
Delhi Excise Case: क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि ,दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आबकारी मंत्री रह चुके हैं. बीते साल 26 फरवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने उन्हें आबकारी नीति से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्होंने 28 फरवरी, 2023 को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद आबकारी नीति से ही जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें मार्च, 2023 में गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- Bihar News : वो खुद को कोसते हुए बार-बार कह रही थी… ‘काश चाय बना दी होती…’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप