सोनाली फोगाट को जहां दिया गया ड्रग्स, वो ही जगह हुई योगी के बुल्डोजर के हवाले
सोनाली फोगाट एक बार फिर से सुर्खियों में आ गईं हैँ। इसलिए नहीं कि उनकी मौत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। बल्कि आज योगी का बुल्डोजर जहां चलने जा रहा है वो जगह इस मामले में खगाले जा रहे सबूतों वाली जगह भी हो सकती थी।
मिली जानकारी के हिसाब से भाजपा की नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट को आखिरी बार जिस कर्लीज रेस्तरां में देखा गया था, उस पर अब बुलडोजर चलाए जाने की तैयारी है। आपको ये भी बता दें इसे गिराने के पीछे फिलहाल के लिए सोनाली फोगाट से कोई लेना देना नहीं है।
इस रेस्तरां को तटीय इलाके में निर्माण को लेकर तय नियमों का उल्लंघन करने पर गिराया जाएगा। गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी की ओर से यह आदेश जारी किया गया था, जिसे नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल ने बरकरार रखा है। संयोग की बात है कि ग्रीन ट्राइब्यूनल का यह आदेश ऐसे समय पर आया है, जब सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत हुई है। इस घटना से पहले सोनाली फोगाट को आखिरी बार कर्लीज रेस्तरां में ही देखा गया था।