
टीवी अभिनेत्री सुसाइड मामले में फरार चल रहे आरोपी राहुल नवलानी Rahul Navlani को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राहुल नवलानी को इंदौर से ही गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्रा ने इस बात को कन्फर्म किया है। बता दें पुलिस ने राहुल और उनकी पत्नी के खिलाफ बुधवार को 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
दरअसल इंदौर में बीते शनिवार रात टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या कर ली गई थी। मरने से पहले वैशाली ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें पास में ही रहने वाले राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था।
वैशाली ने अपने सुसाइड नोट और पर्सनल डायरी में इस बात की ओर इशारा किया है कि उसे यह कदम उठाने पर मजबूर किया गया है। उसने बताया की वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी से परेशान थीं, और उसी के चलते अभिनेत्री ने इंदौर में ही अपने घर में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी थी।
राहुल की पत्नी दिशा की तलाश जारी
उसके बाद मामला मीडिया में छाने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। इंदौर पुलिस का कहना था कि इस मामले में अपना नाम आने के बाद राहुल देश छोड़ने की तैयारी में था। लेकिन ऐसा करने से पहले ही उसे पकड़ लिया गया।” फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि राहुल की पत्नी दिशा अभी भी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
वैशाली ठक्कर एक जिंदादिल एक्ट्रेस थीं
वैशाली ठक्कर एक जिंदादिल एक्ट्रेस थीं। उन्होंने कई कलाकारों के साथ काम किया था। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थी। वह अक्सर अपनी डासिंग रील और वीडियो भी बनाती थी। इसके चलते वह अपने फैंस भी काफी पॉपुलर थी। उनके निधन से घरवालों को भी सदमा लगा है।